BSF VACANCY 2024: BSF बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ग्रुप B और ग्रुप C पद में कांस्टेबल हेड कांस्टेबल असिस्टेंट और सब इंस्पेक्टर जैसी टोटल 82 पदों पर बंफर भर्ती निकाली हैं।
जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BSF में नौकरी पाना चाहते हैं। उसको बता दूं कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए BSF के आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/पर जाएं।
BSF के 82 पदों में भरें जाने वाले पद
बीएसएफ एयर विंग
• असिस्टेंट विमान मैकेनिक(ASI): 8 पद
• असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक: 11 पद
• कांस्टेबल (स्टोरमेंन): 03 पद
बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप
• अवर निरीक्षक : 22 पद
• हेड कांस्टेबल: 02 पद
• सिपाही: 36 पद
BSF भर्ती आयु सीमा
सहायक विमान मैकेनिक:18-28 वर्ष
सहायक रेडियो मैकेनिक: 18-28 वर्ष
कांस्टेबल: 18-25 वर्ष
सब इंस्पेक्टर: 30 वर्ष
हेड कांस्टेबल: 18-25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
SI/ASI: प्रासंगिक व्यापार में 3 साल का डिप्लोमा
HC/ Constable:आईटीआई के साथ 10 वीं पास
BSF भर्ती में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
* सबसे पहले बीएसएफ के ऑफिशल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाएं।
*उसके बाद इसके पुरी नोटिफिकेशन को पढ़ ले ताकि कोई प्रॉब्लम ना हो।
*उसके बाद आपको जो भी पद में अप्लाई करना है उसके बगल में अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
*उसके बाद आप अपना पूरा डिटेल भर लें।
*उसके बाद अपना मांगा गया पुरा डॉक्यूमेंट को अटैच कर के अपलोड कर लें ।
*उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
*आवेदन करने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल ले।